मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों के कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोटिंग करने से पार्टी में खलबली मच गई है। सबसे बड़ा झटका यह लगा कि पार्टी में किसी को भी भनक क्यों नहीं लग पाई कि उनके दो विधायकों के मन में क्या चल रहा है। गुरुवार को मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह को हाईकमान ने दिल्ली से मध्य प्रदेश भेजा। जिसके बाद भोपाल में पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग हुई। मीचिंग में यह भी चर्चा की गई कि पार्टी के करीब आधा दर्जन विधायकों का भी मन टटोला जाए, जो पहले कांग्रेस में रह चुके हैं।