मुंबई. सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न जोन के आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बुधवार को सेंट्रल रेलवे की दो ट्रेनों में औचक जांच की, जिसमें नियमों की अनदेखी का मामला पकड़ा गया। दोनों ट्रेनों के कुल 244 यात्रियों को पैसे वापस कराए गए। गौरतलब है कि रेलवे की नो बिल नो पेमेंट योजना को लेकर सेंट्रल रेलवे और आईआरसीटीसी ने जांच मुहिम शुरू की है। इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने कई स्टॉलों पर जाकर बिल न देने वालों से यात्रियों को फ्री में खाना दिलाया था। आईआरसीटी वेस्टर्न जोन मुंबई के महाप्रबंधक राहुल हिमालयन ने बताया कि हमने कल्याण और इगतपुरी के बीच 11061 एलटीटी-दरभंगा पवन एक्सप्रेस और इगतपुरी और सीएसएमटी के बीच 12533 लखनऊ सीएसएमटी पुष्पक एक्सप्रेस की जांच की। 11061 पवन एक्सप्रेस में लगभग 95 प्रतिशत मामलों में लोगों ने बिल मिलने की बात कही।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई से 130 किलो अफगान हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत एक कंटेनर में 260 से अधिक जूट की बोरियां जब्त की हैं, जिनमें ये हेरोइन बरामद की गई है.पुलिस की स्पेशल सेल के ऑपरेशन में 330 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है, जिसकी कीमत लगभग 1,320 करोड़ रुपये है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के शक में गिरफ्तार 10 संदिग्धों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. एटीएस की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर एटीएस ने दावा किया है कि कट्टरपंथी इस्लामिक विचारक डॉक्टर जाकिर नाईक से प्रभावित इन आतंकियों की योजना चार सौ साल पुराने प्रसिद्ध मुंब्रेश्वर मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाने की थी. इसका खुलासा संदिग्ध तल्हा पोट्रिक से पूछताछ में हुआ है.