मुंबई में भारी बारिश के बीच पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. विभाग की तरफ से शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी है. लोगों को घरों में रहने और समुद्र किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है. वागनी में मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस में पानी आने से ट्रेन ट्रैक पर ही फंस गई है. इसमें करीब 2000 यात्री फंसे हुए हैं.