पाकिस्तान ने सोमवार दोपहर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना उकसावे की फायरिंग की. पाकिस्तान की तरफ यह फायरिंग दोपहर करीब 12.45 मिनट पर हुई. पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग करते हुए भारतीय सीमा में मोर्टार दागे. भारतीय सीमा पर डटे जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, मनकोट और मेंढर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था.