दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) के बाहर डॉक्टरों ने सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( NMC bill ) विधेयक 2019 का जमकर विरोध किया। डॉक्टर एनएमसी विधेयक की धारा 32 के प्रावधानों से नाखुश हैं। उन्होंने इसे हटाने की मांग की है।बता दें कि एनएमसी के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) के आह्वान पर किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपना ही वादा महंगा साबित होता दिख रहा है. दरअसल, बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया. अभी तक यह वादा पूरा नहीं हो पाया है.इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के 50 से अधिक पार्षद बुधवार को सिविक सेंटर मुख्यालय में धरने पर बैठ गए. पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी अपना वादा पूरा नहीं करती है तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा.
दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति में कई बदलाव किए हैं। इसमें मुख्य रूप से उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो विदेशी शराब जैसे- जॉनी वाकर, ब्लैक लेबल, ग्लेंडफिडिच, सिंगल माल्ट, शिवास रीगल और जैक डेनियल्स पीने के शौकीन हैं। कुछ महीनों में दिल्ली में विदेशी शराब की कीमत कम हो सकती है। ऐसा दिल्ली सरकार के आबकारी नीति में बदलाव के चलते हो रहा है जिसमें कहा गया है कि हर आयातकों के लिए यह जरूरी कर दिया गया है कि उन्हें दिल्ली में भी इन विदेशी शराब का दाम भारत के अन्य राज्यों में बिक रहे थोक दाम के बराबर रखना होगा।