हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने विद्यार्थियों की पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति में बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। प्रदेश के तीन जिलों सोनीपत, रोहतक और झज्जर में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के फर्जी लाभपात्रों के नाम पर लगभग 26 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। अभी और भी कई फर्जी छात्रवृत्ति पाने वालों के नाम सामने आने की संभावना है।30 से 40 फीसद छात्र फर्जी पाए गए और फर्जी संस्थानों की संख्या 25 से 30 फीसद है। इस घोटाले में सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिलों के जिला कल्याण अधिकारी व दो उप निदेशकों सहित हेडक्वार्टर में लेखा अनुभाग में तैनात अन्य कर्मियों की संलिप्तता पाई गई है।
पानीपत में पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पत्नी की तलवार से गर्दन काट दी। पत्नी के शरीर पर करीब 20 से ज्यादा वार किए। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो देखा वो खून से लथपथ पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी और आरोपित फरार था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मामला करीब साढ़े बारह बजे का है। मतलौडा थाना अंतर्गत उरलाना कलां गांव में रोहताश ने घर में पत्नी सुमन (28) की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद रोहताश फरार हो गया।
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन पहले कांग्रेस के विधायक जयतीर्थ दहिया ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंंवर के व्यवहार से नाखुश हैं। उन्होंने तंवर पर दिल्ली में हुई बैठक के बाद गाली देने का आरोप लगाया है।सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र के विधायक दहिया ने कहा कि वह 4 जून को नई दिल्ली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंंवर द्वारा दी गई गाली से आहत थे।