बिहार के छपरा जिले के अचितपुर गांव में एक स्कूल की छत से युवक का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या गला रेतकर की गई है. युवक का मुंह भी गमछे से बांधा गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और हालात का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति जब शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल में पढ़ने आए तो उन्होंने छत से खून टपकता हुआ देखा. इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई. लोगों ने छानबीन की तो छत से एक युवक का शव मिला. युवका का मुंह बांधा हुआ था और गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था.
कई दिनों तक बिहार में तबाही मचाने के बाद बाढ़ अब उतरने लगा है जिस कारण समस्तीपुर-दरभंगा के बीच अस्थायी रूप से रोकी गई रेल सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है. बिहार में पिछले दिनों बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी और रेल ट्रैकों पर पानी लग गया जिससे इन ट्र्रैकों पर रेल सेवाओं को रोक दिया गया था.रेल ट्रैकों पर पानी लगने के कारण 28 जुलाई को समस्तीपुर-दरभंगा के बीच अस्थायी रूप से रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था हालांकि अब इसे तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू कर दिया गया है. 12561 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आज दोपहर 2 बजे दिल्ली से बिहार के रवाना हो गई.
बिहार की मोकामा सीट से दबंग विधायक अनंत सिंह का नाम एक बार फिर चर्चाओं में है. एक फोन कॉल का ऑडियो वायरल होने के बाद उन पर दो लोगों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है. इसी के चलते गुरुवार को एफएसएल की टीम ने उनकी आवाज़ का सैंपल लिया है.विधायक अनंत सिंह पर इल्जाम है कि उन्होंने भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या के लिए सुपारी दी थी. जिसका जिक्र एक फोन कॉल में था. और उसका ऑडियो वायरल हो गया था. अब एफएसएल टीम वायरल हुए ऑडियो से अनंत सिंह की आवाज़ का सैंपल मैच करेगी. जिसकी रिपोर्ट अगले हफ्ते आ जाएगी.
हाईकोर्ट ने सूबे के पुलिस महकमे के 30 हजार खाली पदों को भरने में देरी पर नाराजगी जताई। कहा-'यह अक्षमता व नाकामी है। ऐसा लगता है कि सरकार को आम जनता की सुरक्षा का ख्याल नहीं है। वह लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ है। हम इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'