एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने शनिवार को पाकिस्तानी बैट के 7 लड़ाकों को ढेर कर दिया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई. इसके बाद इमरान खान ने कई सिलसिलेवार ट्वीट किये. इन ट्वीट से इमरान खान का डर साफ नजर आ रहा है. अब इमरान खान भारतीय सेना की कार्रवाई में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने की बात कर रहे हैं.