फिलीपींस में तूफानी लहरों और भयंकर हवाओं के चलते समुद्र में तीन नौकाओं के डूबने से 31 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग लापता है। कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता अरमंड बालिलो ने रविवार को बताया कि मृतकों में ज्यादातर यात्री गुइमारस और इलोइलो प्रांतों के बीच समुद्र में खराब मौसम और तूफानी हवाओं के चलते डूबी नौकाओं में सवार थे।
62 यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचाया भी गया है। उन्होंने यह भी बताया कि डूबी तीसरी नौका में कोई यात्री सवार नहीं था और इसके पांच क्रू सदस्यों को भी बचा लिया गया है। सुरक्षित बचाए गए लोगों ने बताया कि अचानक समुद्र में आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी। बाद में भारी बारिश और हवाओं तथा समुद्री लहरों के चलते उनकी नौकाएं पलट गई और डूबने लगीं।