मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में बनने वाले नकली मसालों के रैकेट का भंडोफोड़ हुआ है। राज्य के कई शहरों की फैक्ट्रियों में लकड़ी की धूल से धनिया पाउडर, लाल पत्थर के पाउडर से मिर्च, मकई के आटे में दोयम दर्जे के बेसन का आटा और सोडियम सुलफॉक्सीलेट केमिकल से गुड़ बनाया जा रहा था। एक अधिकारी ने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शनिवार को इन्हें सील कर दिया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'जो लोग खाद्य उत्पादों में मिलावट करते हैं उनके लिए मध्यप्रदेश में कानून बदल चुका है जो उन्हें कड़ी सजा देता है।' ग्वालियर में खाद्य विभाग ने एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां उन्हें नकली मसालों वाले ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट मिले। ग्वालियर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अनिल बनवरिया ने कहा बड़ी संख्या में केमिकल, लकड़ी की धूल और लाल रंग के पत्थर के पाउडर मिला है।